यह एप्लीकेशन कवि शिरोमणि पंडित श्री महोर सिंह जी द्वारा लिखित कविताइयो/ब्रमज्ञान का एक संग्रह है। इनकी कविताइयो की एक विशेषता यह भी है कि इन्हे पढ़कर या सुनकर ऐसा आभास होता है मानो हम प्रभु के बिल्कुल नजदीक हैं और सीधे अपनी अरदास प्रभु तक पहुंचा रहे हैं । पंडित जी की ब्रह्मज्ञान (भक्तिरस) की कविताएं इसका सटीक प्रमाण हैं । इसके अलावा अपनी कविताई के हर एक भजन के अंत में उन्होंने प्रभु का स्मरण किया है जिससे प्रभु के प्रति उनकी आस्था अगाध प्रतीत होती है ।